Emotional Atyachar.....

इमोशनल अत्याचार ♥

गर्लफ्रैण्ड के लिये माँ बाप से झूँठ बोलते हो पर माँ बाप के लिये गर्लफ्रैण्ड से क्यूँ नहीँ

गर्लफ्रैण्ड के लिये पेरेन्ट्स छोड़ देते हो पर पेरेन्ट्स के लिये गर्लफ्रैण्ड क्यूँ नहीँ
... 
गर्लफ्रैण्ड से पूँछते हो खाना खाया या नही पर माँ बाप से कभी पूँछा है क्या

गर्लफ्रैण्ड की एक कसम से स्मोकिँग छूट जाती है पर माँ बाप के सौ बार कहने पर भी नहीँ छोड़ते

माँ बाप ही भगवान हैँ


मॉम डैड को कभी एक लड़की के लिये मत छोड़ना
क्यूँकि उनकी life time achivment आप ही हो.........

अर्ज किया है :

ठोकर खाकर गुनगुनाना ही जिन्दगी है

गम पीकर मुस्कुराना ही जिन्दगी है


लड़की के लिये कभी माँ बाप को मत छोड़ना...
 

This entry was posted in ,,. Bookmark the permalink.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...